नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस आयोजन में पुलिस अधिकारी अलग-अलग जिले में लोगों को जागरूक करने से लेकर उनकी सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की तरफ से तालमेल साइनर्जी नामक एक कार्यक्रम का आयोजन वेस्ट जिले के भारत दर्शन पार्क में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर (जोन-2) सागर प्रीत हुड्डा पहुंचे.
इस मौके पर लोगों को साइबर सुरक्षा और पुलिस से बेहतर तालमेल के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में आए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने लोगों और पुलिस के बीच की रिक्तता को कम करने की लगातार कोशिश के लिए वेस्ट जिला पुलिस की तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को भी सराहा. कार्यक्रम में सुरक्षा से संबंधित गैजेट्स को डिस्प्ले करने के साथ युवा पुलिसकर्मियों को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट भी दिया गया, ताकि उनमें काम करने के प्रति जोश और उत्साह जगे.