नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. लेकिन उत्तम नगर (Uttam Nagar) में अचानक आसमान पर छाए काले बादल और अचानक धूल भरी आंधी से पुलिस का तंबू (Police tent) उखड़ गया.
उत्तम नगर: मौसम में बदलाव, तेज आंधी से उखड़ा पुलिस का टेंट - उत्तम नगर में तूफान
दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. लेकिन उत्तम नगर (Uttam Nagar) में अचानक आसमान पर छाए काले बादल और अचानक धूल भरी आंधी से पुलिस का तंबू (Police tent) उखड़ गया.
![उत्तम नगर: मौसम में बदलाव, तेज आंधी से उखड़ा पुलिस का टेंट तेज आंधी से उखड़ा पुलिस का टेंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11959418-319-11959418-1622407990846.jpg)
ये भी पढ़ें-Delhi Lockdown: सोमवार से अनलॉक हो रही इंडस्ट्री, पूरी है तैयारी, लेकिन नहीं हैं मजदूर
मौसम में बदलाव, चली आंधी उखड़ा तंबू
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में यूं तो कई दिनों से भीषण गर्मी हो रही थी. जिससे कारण लोगों को परेशानी थी, लेकिन रविवार शाम मौसम में अचानक बदलाव हुआ. आसमान पर काले बादल छा गए और देखते ही देखते धूल भरी आंधी आ गई. तेज हवाएं चलने लगी. इसी बीच उत्तम नगर नजफगढ़ रोड (Uttam Nagar Najafgarh Road) पर बेरिकेट लगाकर दिल्ली पुलिस लोगों को कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) बता रही थी. आंधी आने के कारण आराम करने के लिये लगाए गए दिल्ली पुलिस के टेंट पर इसका असर पड़ा. देखते ही देखते टेंट उखड़ गया, टेंट के अंदर बैठे पुलिसकर्मी तुरंत इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए और तेज रफ्तार से चल रही आंधी के कारण उखड़े टेंट को संभालने में जुट गए.