नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना इलाके में एक सम्प्रदाय के लड़के ने दूसरे सम्प्रदाय की लड़की पर जबरन शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के दौरान पुलिसवाले ने एक कार्यकर्ता पर हाथ उठाया. इसके बाद थाने के बाहर जमकर प्रोटेस्ट हुआ, हालांकि बाद में दो पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए.
दरअसल, लड़का मुस्लिम सम्प्रदाय का है वो पड़ोस में रहनेवाले हिन्दू सम्प्रदाय की लड़की और परिवार पर विवाह का दबाव बना रहा था. जबकि लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहा था. इस बीच लड़का गुरुवार को हथियार लेकर लड़की के दुकान पहुंच गया. वहां उसने लड़की के परिजनों को धमकाने लगा कि मेरी शादी करो वरना लड़की को काट डालूंगा. इससे पहले भी उसने इस तरह की हरकत की थी.
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का उत्तम नगर में प्रोटेस्ट ये भी पढ़ें :दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गुरुवार को इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने उल्टा लड़की और उसके परिवार वालों को ही समझौते के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए.
इस दौरान पुलिस वालों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर हाथ उठाया. इसके बाद मामला बढ़ गया. काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के बाहर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते बजरंग दल वाले उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे मुख्य नजफगढ़ रोड पर आ गए और लगभग 1 घंटे तक नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया. (Bajrang dal workers protest outside police station)
बाद में मामला दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दोनों ही पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही आरोपी लड़के के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है. सिर्फ इस मामले में जांच की बात कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप