दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन में नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाती नजर आई पुलिस - राजौरी गार्डन में नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन

राजधानी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के कारण सरकार की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में 6 अप्रैल को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी. पहली रात राजौरी गार्डन थाना इलाके में एसएचओ सहित तमाम पुलिस टीम बाजार में दुकानों को बंद करवाती नजर आईं.

Police announces
पुलिस ने किया अनाउंसमेंट

By

Published : Apr 7, 2021, 4:22 AM IST

नई दिल्लीःयूं तो करोना का सेकेंड फेज देश के कई राज्यों में खतरनाक हालात की तरफ पहुंच रहा है. दिल्ली में भी रोज कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन की कोई घोषणा तो नहीं की गई, लेकिन डीडीएमए ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. पुलिस को सख्त रूप से आदेश दिए गए हैं कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवाया जाए.

राजौरी गार्डन में नाईट कर्फ्यू

पुलिस दुकानें बंद करवाती आई नजर

पहली ही रात राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बाजारों में घूमती रही और खुली दुकानों को 10 बजे से पहले बंद करवाती नजर आई. इस दौरान होटल, ढाबे, कपड़े की शॉप, परचून की दुकान सहित तमाम दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही अनाउंसमेंट भी लगातार करवाया जा रहा था कि कोरोना से बचने के लिए यह नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें. साथ ही यह निर्देश भी दिया जा रहा था कि जो इस नियम का पालन नहीं करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एक ग्रॉसरी शॉप में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने को लेकर एसएचओ ने पेनल्टी लगाने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली नाइट कर्फ्यूः इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी मूवमेंट पर रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details