नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रात में जा रही 25 महिलाओं और एक छोटे बच्चे पकड़ लिया और उन्हें थाने लेकर गई. दरअसल ये महिलाएं सिंघु बॉर्डर से रकाबगंज गुरुद्वारे जा रही थीं. बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.
देर रात 25 महिलाओं को थाने ले गई पुलिस
बुधवार रात तिलक मार्ग थाना पुलिस से टेम्पो ट्रेवलर से जा रही 25 महिलाओं को रोका और थाने ले गई. दरअसल ये जिस टेम्पो ट्रेवलर से जा रही थीं उस पर किसान मोर्चा और खालसा पंथ का झंडा लगा था और पुलिस झंडा उतारने के लिए कह रही थी लेकिन वे मना कर रही थीं. जब उन्होंने पुलिस का कहना नहीं माना तब पुलिस उन्हें तिलक मार्ग थाने ले गई.