नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में नैंसी हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पानीपत में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और पिस्टल बरामद कर ली है. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि इन दोनों चीजों की बरामदगी गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पूछताछ और उनकी निशानदेही पर जनकपुरी की पुलिस टीम ने की है.
2 दिन की रिमांड पर था आरोपी
नैंसी के पति साहिल चोपड़ा और उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने द्वारका कोर्ट से इन्हें 2 दिन की रिमांड पर लिया था. और उसी रिमांड पर पूछताछ के दौरान पुलिस को यह दोनों चीजें मिली है. पुलिस अब नैंसी का मोबाइल भी ढूंढने में लगी हुई है.