दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आटे-चावल की आड़ में बेच रहा था पटाखे, 51 किलो माल बरामद...दुकानदार गिरफ्तार

दिवाली बीत जाने के बाद भी अवैध रूप से पटाखों की बिक्री रूक नहीं रही है. ताजा मामला दिल्ली के पंजाबी इलाके का है जहां पुलिस ने 51 किलो अवैध पटाखा बरामद किया है.

अवैध पटाखे

By

Published : Oct 28, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:45 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली बीत जाने के बाद भी अवैध पटाखों की बिक्री थम नहीं रही है. इसलिए अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दुकानदारों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभी भी इलाकों में घूम-घूम कर जांच कर रही है.

इसी क्रम में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग पुलिस थाने की टीम ने ग्रॉसरी शॉप के अंदर अवैध तरीके से पटाखे बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 51 किलो पटाखा बरामद किया है.

ये है पूरा मामला
डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार दीवाली से पहले और दीवाली के बाद भी बिना लाइसेंस के पटाखा बेच रहे दुकानदारों पर शिकंजा कसने के लिए इलाके में घूम घूम कर कर जांच कर रही थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली सुभाष नाम का एक शख्स पश्चिमपुरी इलाके में एक ग्रॉसरी शॉप के अंदर पटाखें बेच रहा था.

जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दुकानदार को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि वह ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए, दूसरे राज्य से पटाखों की स्मगलिंग कर, यहां ज्यादा पैसों में बेच रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बरामद हुए 51 किलो पटाखों को सीज कर लिया है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details