नई दिल्ली: पश्चिमी जिला पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने आधा दर्जन गैंबलर्स को गिरफ्तार किया है और मौके से सट्टे पर लगे 1.56 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है. इसके साथ ही 17 लाख कीमत के 245 टोकन को भी जब्त किया गया है.
डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजकुमार भाटिया, गुरचरण सिंह, रविंद्र मल्होत्रा, अशोक, किशन और धर्मवीर के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के पहाड़गंज, टैगोर गार्डन, पीतमपुरा, करोल बाग, त्रिलोकपुरी और जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी के रहने वाले हैं.
सट्टे के अड्डे पर पुलिस की रेड, 6 गैंबलर्स गिरफ्तार - Police raid on betting base
एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम ने एक इंफॉर्मेशन के आधार पर इंद्रपुरी के बुध विहार जेजे कॉलोनी में छापा मारा. वहां पर सट्टे के अड्डे का पर्दाफाश किया. पुलिस टीम को अचानक देखकर सभी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से अलर्ट और चारों तरफ से घेराबंदी किये हुए पुलिस टीम ने सभी छह आरोपियों को मौके से दबोच लिया.
ये भी पढ़ें:Threat: PM मोदी और CM योगी को धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान, जानिए क्या है पूरा मामला
एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, मनजीत सिंह, हेड कांस्टेबल मोहित, नरेंद्र, देवेंद्र, अनिल, विजय और कांस्टेबल संदीप की टीम ने एक इंफॉर्मेशन के आधार पर इंद्रपुरी के बुध विहार जेजे कॉलोनी में छापा मारा. वहां पर सट्टे के अड्डे का पर्दाफाश किया. पुलिस टीम को अचानक देखकर सभी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से अलर्ट और चारों तरफ से घेराबंदी किये हुए पुलिस टीम ने सभी को मौके से दबोच लिया.
वहां से 156 प्लेइंग कार्ड्स भी बरामद किए गए हैं. जिससे सट्टा खेला जा रहा था. साथ ही 17 लाख कीमत के 245 टोकन और 1.56 लाख रुपये कैश भी बरामद किए गए. डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि इनके खिलाफ इंद्रपुरी थाने में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Fake Call center Busted: प्रतिबंधित चाइनीज ऐप्स के माध्यम से लोन देकर करते थे धन उगाही, 28 गिरफ्तार