नई दिल्ली:निक्की यादव हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है. पुलिस टीम 5 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत से पूरे मामले की परत खोलने की कोशिश में जुटी है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि उस रात साहिल ने निक्की को कार में बैठाने के बाद जिन-जिन रूट से ले गया उस रूट पर लगे हर एक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक सबूत इकट्ठा किया जा सके. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए 250 पुलिसकर्मी लगे हैं. इसके अलावा पुलिस इन तमाम रास्तों से मिलने वाले फुटेज के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों का भी पता लगाकर उससे पूछताछ करने का प्रयास करेगी. इससे इन दोनों के बारे में जिस किसी ने भी कुछ भी देखा हो उससे पुलिस को और मामले का खुलासा करने में मदद मिल सके. फिलहाल पुलिस साहिल से पूछताछ कर पूरे मामले का पता लगा रही है.
अब तक यह बात सामने आ रही थी कि निक्की की हत्या 9 फरवरी की रात ही की गई थी. वहीं, सूत्रों के अनुसार निक्की की हत्या 10 फरवरी की सुबह की गई थी. हत्या के बाद ही साहिल उसे अपनी कार के अगली सीट पर सीट बेल्ट के सहारे बिठाकर अपने गांव मितराऊं स्थित खेत में बने ढाबे में ले गया. वहां उसने अपने बंद पड़े ढाबे में रखे फ्रीज में उसकी डेड बॉडी को रख दिया था. बता दें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो गया कि निक्की की मौत गला दबाने के दौरान दम घुटने से हुई.