नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आदर्श परिवार एनजीओ ने थाना प्रेम नगर कि पुलिस के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा कैसे की जाए, पुलिस की सहायता कैसे ली जाए, एनजीओ क्या मदद करेगी, इन्हीं सब को लेकर जानकारी दी. इस दौरान दिल्ली पुलिस की मदद से महिलाओं को जागरूक करने का काम किया. जिसमें स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने भाग लिया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस की परिवर्तन सैल रोहिणी जिला प्रेम नगर थाना ओर आदर्श परिवार NGO ने मिलकर महिला सुरक्षा के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में महिलाओं और लड़कियों को चेन स्नेचिंग, छपटमारी, और बैग छीनना, मोबाइल छीनना जाता है, तो उससे बचने के लिए डेमो करके दिखाया गया. साथ महिलाओं को इन घटनाओं से बचने के लिए तौर तरीके बताए गए. महिलाओं को सम्मानित भी किया गया, इस अवसर पर प्रेम नगर थाने के ऑफिसर ओर पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं:-महिलाओं के अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक, गुलाब देकर किया सम्मानित