नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज भी दिल्ली के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कहीं कोई हिंसा ना भड़के इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है.
ख्याला में पुलिस फोर्स तैनात वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में भी दिल्ली पुलिस की फोर्स तैनात है. खुद डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित अपनी टीम के साथ इलाके में पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ एसीपी एसएचओ, इंस्पेक्टर और काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
ख्याला चौक पर मस्जिद भी है. जहां आज जुम्मे की नमाज अदा की जा रही है. संभावित हंगामे और विरोध को देखते हुए, सुबह से पुलिस फोर्स यहां पर तैनात कर दी गई है. हालांकि इससे पहले डीसीपी ने खयाला थाने में अमन कमेटी की मीटिंग बुलाई थी और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील भी की थी.
बता दें के CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू करने के साथ-साथ कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा गया है.