नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली केविकासपुरी में पुलिस ने इलाके में बैरिकेड लगाकर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया है. इस दौरान उन सभी लोगों के चालान काटे जा रहे हैं जो बिना मास्क पहने पैदल या गाड़ियों से जा रहे थे.
विकासपुरी में पुलिस का अभियान बिना मास्क बाहर निकलने पर कटेगा चालान
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और इसका खतरा अभी बरकरार है. ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. घरों से बाहर मास्क पहनकर निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए चालान काट रही है.
इसी कड़ी में विकासपुरी पुलिस ने बिना मास्क लगाए चलने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सड़कों पर बिना मास्क के निकले लोगों को ना सिर्फ रोका, बल्कि उनका चालान भी किया. जो सड़कों पर बिना मास्क के निकले थे. इनमें कुछ पैदल कुछ बाइक और कुछ कार सवार शामिल थे.
भारी पड़ सकती है लापरवाही
पुलिस को जो भी शख्स बिना मास्क लगाएं आता-जाता दिखता उसे रोककर उसका चालान करते हैं. देखा जाए तो मास्क पहनकर ना निकलना लोगों की बड़ी लापरवाही है. दिल्ली में आंकड़े भले कम दिख रहे हो. पिछले कुछ दिनों तक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही थी. लेकिन अब एक बार से पॉजिटिव मरीज बढ़ने लगे हैं.
वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में तो पिछले दिनों दर्जन भर से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. बावजूद इसके लोगों की ये लापरवाही सिर्फ भारी ही नहीं पड़ सकती है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है.
अभी सावधानी जरूरी है
ये सच है कि दिल्ली में पिछले दिनों पुराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में सुधार आया और मौत के आंकड़े भी कम हुए, लेकिन एक सच ये भी है कि देशभर के आंकड़े पर अगर नजर डालें तो वो लगातार बढ़ता जा रहा है.
हर दिन कोरोना के 50,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ये साफ है कि कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है. इसलिए लोगों को मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना चाहिए.