नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पिछले 2 महीने से बाईक की बैटरी चुराने वाले चोर का आतंक छाया हुआ है. पुलिस ने कुछ करने के बजाय लोगों से जागते रहने के लिए कहा है.
विकासपुरी में बैटरी चोर का आंतक डेढ़ महीने पहले थाने से महज 200 मीटर दूर बाईक की बैटरी चोरी हुई थी. वारदात CCTV में कैद भी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
विकासपुरी के दो इलाको से CCTV फुटेज सामने आई है. जिनमें से एक हरीनगर और दूसरी आशा पार्क की है.
दोनों CCTV में दिखने वाला युवक एक ही है और बाइक पर अकेले आकर चोरी की घटना को अंजाम देता है.
लोगों का कहना है कि ऐसी वारदातें अक्सर होती रहती है. जब पुलिस से शिकायत करो तो उल्टा पुलिस जागने और चौकन्ना रहने की नसीहत देती है.