नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के यमुनापार इलाके में हुए आगजनी पथराव और व्यापक हिंसा को देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी बीच साउथ दिल्ली के इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
शांति व्यवस्था के लिए तिलक नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च
शांति बनाए रखने के लिए निकाला फ्लैग मार्च
दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी इस तरह की घटना न हो सके, उसके लिए वेस्ट दिल्ली में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च मुस्लिम बहुल इलाकों के साथ-साथ मिक्स्ड पॉप्युलेशन वाले इलाकों में भी निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित कर रहे थे. साथ ही इस मार्च में वेस्टर्न रेंज की जॉइंट सीपी शालिनी सिंह भी शामिल हुईं.
ड्रोन की मदद से फ्लैग मार्च पर रखी नजर
फ्लैग मार्च में एंटी राइट इक्विपमेंट के साथ लेडी फोर्स और कमांडो भी चल रहे थे. मार्च पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई. फ्लैग मार्च में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रेनी आईपीएस और कई एसएचओ भी शामिल हुए.