दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 2022 के मुकाबले 2023 में सड़क हादसों में आई कमी, इस दिन हुई सबसे लोगों की मौत - road accident in delhi

Report on road accidents in Delhi: दिल्ली में आए दिन ही सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया कि पिछले साल के मुकाबले कितने लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई व कितने लोग घायल हुए.

report on road accidents in delhi
report on road accidents in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 2022 में राजधानी के इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 मैं सबसे अधिक लोगों की मौत शनिवार (834) के दिन हुई. वहीं सोमवार और शुक्रवार को कम लोगों की मौत हुई. पिछले वर्ष के मुकाबले 2023 में सड़क हादसों में कमी आई है. सड़क हादसों में प्रभावित होने वाले सबसे अधिक पैदल चलने वाले लोग शामिल हैं, जिनका प्रतिशत 43 फीसदी है.

आंकड़ों को जारी करते हुए बताया गया कि पिछले एक दशक में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न अभियान चलाकर सड़क हादसों में होने वाली मौत को 20 फीसदी तक कम किया है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा. वहीं पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस कमिश्नर द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में जहां 30 नवंबर तक रोड एक्सीडेंट में मरने वाले की संख्या 1,342 थी, वहीं 2023 में यह संख्या घटकर 1,300 रह गई. वहीं 2022 दिसंबर तक सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या 1461 रही.

यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन सड़क हादसा: स्वाति मालीवाल ने रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल महिला से की मुलाकात

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाके में कई ब्लैक स्पॉट्स के बारे में भी बताया. इसमें पीरागढ़ी, पंजाबी बाग चौक, ब्रिटानिया चौक, आश्रम चौक, मेहरौली बदरपुर रोड, मथुरा रोड, रिंग रोड और आउटर रिंग रोड शामिल हैं. यह भी बताया गया कि 2022 में हुए कुल सड़क हादसों में से 73 फीसदी हादसों का कारण नहीं पता चल पाया. इसमें सबसे अधिक हादसे और मौत रिंग रोड पर हुए. इसके बाद आउटर रिंग रोड पर सड़क हादसों में सबसे अधिक लोग घायल हुए.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में डंपर ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर, प्रेग्नेंट महिला सहित तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details