नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका साउथ थाने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने 55 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की. पुलिस के अनुसार आरोपी बहादुरगढ़ से शराब लाकर दिल्ली के शकूरपुर बस्ती में सप्लाई करता था.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 55 पेटी, जांच शुरू
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान पालम पार्ट-2 के रहने वाले करन सिंह के रूप में बताई है. जो बहादुरगढ़ से देसी शराब लाकर दिल्ली के शकूरपुर में सप्लाई करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े 6 बजे पेट्रोलिंग करते वक्त द्वारका सेक्टर 2 पावर हाउस के हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद की नजर एक लाल रंग के गाड़ी पर पड़ी. जिसका ड्राइवर संदिग्ध हालत में था. शक होने पर उन्होंने उस गाड़ी को तुरंत रोक कर तलाशी ली.
तलाशी के दौरान उन्होंने उस गाड़ी से अवैध शराब की 55 पेटी बरामद की. जिसमें 15 पेटी क्रेजी रोमियो और 40 पेटी असली संतरे के साथ 2720 क्वार्टर थे. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अपने डयूटी ऑफिसर को दी. जिसके बाद उन्होंने शराब को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान पालम पार्ट-2 के रहने वाले करन सिंह के रूप में बताई है. जो बहादुरगढ़ से देसी शराब लाकर दिल्ली के शकूरपुर में सप्लाई करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.