नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली की पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने 2021 में शूटआउट और हत्या के मामले में फरार तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Police arrested three notorious miscreants) किया है. उस मामले के कुल 13 में 11 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि दो अब भी फरार हैं. पश्चिमी जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार ख्याला थाना इलाके में 2021 में एक शूटआउट में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. उस मामले में मुख्य आरोपी सहित कुल 3 खतरनाक बदमाश फरार चल रहे थे.
ये भी पढ़ें :-जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार
एक साल से फरार थे तीनों शातिर: एक साल से फरार इन तीनोंं बदमाशों को पकड़ने की पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम हो रही थीं और कोर्ट ने इन्हें प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया था.अब पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नरेंद्र को खुफिया जानकारी मिली कि शूटआउट मामले में आरोपी प्रेमचंद उर्फ रवि उर्फ बिल्ली अपनी मां से मिलने आने वाला है. इस जानकारी के मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाया और स्पेशल स्टाफ के तेजतर्रार पुलिस कर्मियों के साथ रेड किया और आरोपी प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम को 17 अक्टूबर को फिर एक आरोपी बंटी उर्फ सचिन मनचंदा की मां की मौत के बाद उसके आने की जानकारी मिली थी और पुलिस ने जाल बिछाकर उसे भी गिरफ्तार किया. हालांकि बंटी अपना चेहरा ढंक कर आया था लेकिन पुलिस के इनफॉर्मर ने उसकी पहचान बताई और उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने इसके तीसरे साथी हनी को भी रघुवीर नगर इलाके से ही गिरफ्तार किया.
पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम की गिरफ्त में भगोड़े बदमाश दो पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले: पिछले साल नवंबर में ख्याला थाना इलाके के रघुबीर नगर में दो गिरोह के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर गैंगवार हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से कई बदमाशों के शामिल थे. इस दौरान गोलीबारी हुई थी तब कुल 13 बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें से 8 को गिरफ्तार कर लिया गया था. पांच बदमाश वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे और इन्हें प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दो आरोपी निखिल और योगराज की तलाश टीम लगातार कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम प्रेमचंद उर्फ रवि उर्फ बिल्ली है जो रघुवीर नगर इलाके का रहने वाला है. इस पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी सचिन मनचंदा उर्फ बंटी शिवाजी विहार का रहने वाला है. उस पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं . जबकि तीसरा आरोपी हनी रघुबीर नगर इलाके का ही रहने वाला है इनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी और वारदात के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किया है.
ये भी पढ़ें :-CRPF के जवान पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार