नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है जिन पर कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके कब्जे से अट्ठारह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस 19 मामले सुलझाने का दावा कर रही है. साथ ही उनके कब्जे से दो टू व्हीलर भी बरामद किया गया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार पहले आरोपी का नाम मानव है जिस पर पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही हवाई फायरिंग करने के आरोप में उस पर आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम टिंकू है जिस पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2015 में उस पर एक हत्या का मामला भी दर्ज हुआ था.
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में ट्रैफिक पुलिस की टीम की सूझबूझ से एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा गया. उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई. डीसीपी ट्रैफिक आरपी मीणा ने बताया कि सराय रोहिल्ला सर्किल की ट्रैफिक इंस्पेक्टर वंदना राव की देखरेख में इंद्रलोक चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात थी. तभी उनकी नजर एक स्कूटी सवार पर पड़ी जो बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस टीम ने स्कूटी सवार को चालान के लिए रोका. जब स्कूटी का नंबर ई-चालान बुक में डाला गया तो पता चला कि उस पर लगा हुआ नंबर फर्जी है. आगे की छानबीन में स्कूटी चोरी का निकली जो मुखर्जी नगर इलाके से चुराई गई थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने स्कूटी सवार को पकड़ा और तुरंत पीसीआर को बुलाकर स्कूटी चला रहे शख्स को उसके हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई, जो पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का रहने वाला है. स्थानीय पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In West Delhi: विकासपुरी में दो झपटमार पुलिस के हत्थे चढ़े, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम