नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक युवक ने जबरन 19 वर्षीय लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, युवक ने लड़की को साथ में नए साल की पार्टी करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया. इसके बाद युवक ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. लड़की ने मना किया तो लड़के ने तेजाब फेंकने की धमकी दे दी. वहीं, मौके पर मौजूद शख्स ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान यदुवेंद्र के रूप में हुई है.
31 दिसंबर को यदुवेंद्र ने 19 वर्षीय युवती को पांडव नगर में दोपहर को उस समय जबरन खींच कर गाड़ी में डालने की कोशिश की, जिस समय वह शॉपिंग करने के लिए निकली थी. आरोपी युवक ने नए साल पर सेलिब्रेशन करने के लिए साथ चलने को कहा था, जिसका युवती ने विरोध किया. विरोध करने पर आरोपी ने तेजाब फेंकने की धमकी दी थी.
कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पांडव नगर मामले ने भी तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर आरोपी से पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर इस पूरे मामले के पीछे उसकी मंशा क्या थी.