दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांडव नगर में युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने आरोपी यदुवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया

राजधानी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 31 दिसंबर को युवती को गाड़ी में जबरन खींचकर डालने और तेजाब फेंकने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी यदुवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi news
पांडव नगर मामले

By

Published : Jan 4, 2023, 10:39 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक युवक ने जबरन 19 वर्षीय लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, युवक ने लड़की को साथ में नए साल की पार्टी करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया. इसके बाद युवक ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. लड़की ने मना किया तो लड़के ने तेजाब फेंकने की धमकी दे दी. वहीं, मौके पर मौजूद शख्स ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान यदुवेंद्र के रूप में हुई है.

31 दिसंबर को यदुवेंद्र ने 19 वर्षीय युवती को पांडव नगर में दोपहर को उस समय जबरन खींच कर गाड़ी में डालने की कोशिश की, जिस समय वह शॉपिंग करने के लिए निकली थी. आरोपी युवक ने नए साल पर सेलिब्रेशन करने के लिए साथ चलने को कहा था, जिसका युवती ने विरोध किया. विरोध करने पर आरोपी ने तेजाब फेंकने की धमकी दी थी.

कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पांडव नगर मामले ने भी तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर आरोपी से पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर इस पूरे मामले के पीछे उसकी मंशा क्या थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार ने मेट्रो का कर्ज चुकाने से किया इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पांडव नगर मामले के आरोपी का नाम यदुवेंद्र यादव है. उसकी उम्र 26 साल है. आरोपी यदुवेंद्र ने मोहनलाल सुखारिया विश्वविद्यालय से 2018 में बी.कॉम पूरा किया है. इसके बाद उसने आईपी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया, लेकिन अब तक पूरा नहीं कर पाया. वह 2017 से पीड़िता के साथ दोस्ती में था. कुछ समय पहले यह दोस्ती टूट गई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वह दिल्ली छोड़ने की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें :Shraddha Murder Case: दूसरी DNA रिपोर्ट में भी श्रद्धा के बाल और हड्डी का हुआ मिलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details