दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पंसारी की दुकान पर नहीं हो रही थी कमाई, बन गया मोबाइल चोर...अरेस्ट

दिल्ली के पंजाबी बाग में एक शख्स पंसारी की दुकान छोड़ मोबाइल चोरी करने लगा. पुलिस नें इसके पास से पांच मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.

दुकानदार बना मोबाइल चोर, etv bharat

By

Published : Sep 19, 2019, 10:09 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो पंसारी का काम छोड़कर मोबाइल चोरी करने लगा.

दुकानदार बना मोबाइल चोर

मोबाइल फोन और बाइक बरामद
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने फोन पर बताया कि एसएचओ विनय मलिक की टीम ने इस झपटमार के पास से पांच मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.
पुलिस को संदेह है कि झपटमार के पास से और भी कुछ बरामद हो सकता है.

अपराधी का दस्तावेज

पुलिस कर रही है पुराने मामलों की जांच
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मादीपुर में पंसारी की दुकान चलाता है. जहां ज्यादा कमाई ना हो पाने के कारण उसने झपटमारी शुरू कर दी और बाइक और मोबाइल फोन चुराने लग गया.
पुलिस इसके पुराने मामलों के बारे में भी पता लगा रही है, और यह भी चेक कर रही है की इसके साथ और भी मेम्बर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details