दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 2 बाइक सवार बदमाश - विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया

दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

शातिर बदमाश अरेस्ट

By

Published : Oct 11, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी थाने की नाइट पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक एसीपी तिलक नगर राजेन्द्र भाटिया की देखरेख में विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया की टीम रात में पेट्रोलिंग कर रही थी.

पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

इस दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ हेड कांस्टेबल नागर सिंह और कांस्टेबल जितेंद्र ने डिस्ट्रिक्ट सेन्टर जनकपुरी के पास बाइक पर दो लोगों को संदिग्ध हालत में आते देखा. पुलिस को देखकर दोनो बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों को पकड़ लिया गया. पुलिस को तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक 32 बोर की कंट्री मेड पिस्टल, दो कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है.

आरोपी पर पहले से मामले दर्ज
पूछताछ में दोनों बदमाशों की पहचान इमरान उर्फ सलमान उर्फ मान के रूप में हुई. जिस पर स्नैचिंग और चोरी के 5 मामले पहले से ही दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान कुंदन के रूप में हुई है. जिसपर भी चोरी और स्नैचिंग के 7 मामले पहले से ही दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details