नई दिल्ली:राजौरी गार्डन पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी (Oxygen Concentrator Cheating) करते थे. पुलिस ने इनके पास से छह बैंक के अकाउंट, दो डेबिट कार्ड, दो महंगे मोबाइल और डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
मेडिकल एजेंसी का मैनेजर बनकर की ठगी
दरअसल, राजौरी गार्डन थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बिजनेस के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में जानकारियां इकट्ठा कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला जो अपने आप को बंसल मेडिकल एजेंसी का मैनेजर और एग्जीक्यूटिव बताया. साथ ही उसने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की बात कहकर जाल में फंसाया.
12 लाख एडवांस लेकर बंद किया फोन
उन्होंने बताया कि 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की डील लगभग 27 लाख में फाइनल हो गई. इस दौरान उस व्यक्ति ने कुछ एडवांस बैंक में ट्रांसफर करने को कहा. जिस पर शिकायतकर्ता ने उस आरोपी के बैंक खाते में 12 लाख रुपये एडवांस के तौर पर जमा करा दिए, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उनके पास नहीं पहुंचा. वहीं जब उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर बात करने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा. इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने राजौरी गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई.