नई दिल्ली:वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर के ऐसे गिरोह का खुलासा किया (Police arrested 4 auto lifters) है जो दिल्ली के अलग-अलग इलाके से गाड़ी चोरी करते थे और एक कार डीलर को बेच दिया करते थे. इसके बाद डीलर उस कार के इंजन चेचिस नंबर में हेराफेरी करने के साथ-साथ उसके नकली कागजात बनाकर उसे यूपी, बिहार, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स में बेच दिया करते था. पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों के साथ-साथ यूपी के एक डीलर को भी गिरफ्तार किया है. इस बारे में हैरान करने वाली यह बात सामने आई है कि गिरोह, नार्थ ईस्ट की लड़कियों को भी इस काम में शामिल किए हुए था.
इस संबंध में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने राजौरी गार्डन इलाके में पिस्टल की नोंक पर एक कार लूट की घटना हुई थी जिसकी छानबीन शुरू की जा रही थी. इसमें पुलिस टीम ने वारदात की जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पुलिस टीम को लगातार सुराग मिलते चले गए. इसकी मदद से टीम गुरुग्राम में उस जगह तक जा पहुंची, जहां गाड़ी चोरी कर के रखी गई थी. हालांकि इस जगह पुलिस को बदमाश नहीं मिले. इस बीच पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम में अपने लोकल इनफॉर्मर को भी आरोपियों की जानकारी के लिए एक्टिव किया और फिर उन्हीं बदमाश गिरोह के द्वारा दिसंबर में राजौरी गार्डन इलाके में फिर से कार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और गिरोह के चारों बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दाऊद, हसमत हुसैन, जाने आलम, कलीम और विशाल ठाकुर है. विशाल ठाकुर इन लोगों से चोरी की गाड़ी खरीदा करता था और इनके नकली कागजात बनाता था.