दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: चार ऑटो लिफ्टर के साथ एक कार डीलर गिरफ्तार, कई कारें बरामद - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली में राजौरी गार्डन पुलिस की ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया (Police arrested 4 auto lifters) है जो दिल्ली से कारें चुराया करते थे. पुलिस ने कारों को चुराने वाले बदमाशों के साथ, चोरी की कार खरीदने वाले डीलर को भी गिरफ्तार किया है.

Police arrested 4 auto lifters
Police arrested 4 auto lifters

By

Published : Dec 18, 2022, 9:10 AM IST

चार ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर के ऐसे गिरोह का खुलासा किया (Police arrested 4 auto lifters) है जो दिल्ली के अलग-अलग इलाके से गाड़ी चोरी करते थे और एक कार डीलर को बेच दिया करते थे. इसके बाद डीलर उस कार के इंजन चेचिस नंबर में हेराफेरी करने के साथ-साथ उसके नकली कागजात बनाकर उसे यूपी, बिहार, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स में बेच दिया करते था. पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों के साथ-साथ यूपी के एक डीलर को भी गिरफ्तार किया है. इस बारे में हैरान करने वाली यह बात सामने आई है कि गिरोह, नार्थ ईस्ट की लड़कियों को भी इस काम में शामिल किए हुए था.

इस संबंध में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने राजौरी गार्डन इलाके में पिस्टल की नोंक पर एक कार लूट की घटना हुई थी जिसकी छानबीन शुरू की जा रही थी. इसमें पुलिस टीम ने वारदात की जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पुलिस टीम को लगातार सुराग मिलते चले गए. इसकी मदद से टीम गुरुग्राम में उस जगह तक जा पहुंची, जहां गाड़ी चोरी कर के रखी गई थी. हालांकि इस जगह पुलिस को बदमाश नहीं मिले. इस बीच पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम में अपने लोकल इनफॉर्मर को भी आरोपियों की जानकारी के लिए एक्टिव किया और फिर उन्हीं बदमाश गिरोह के द्वारा दिसंबर में राजौरी गार्डन इलाके में फिर से कार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और गिरोह के चारों बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दाऊद, हसमत हुसैन, जाने आलम, कलीम और विशाल ठाकुर है. विशाल ठाकुर इन लोगों से चोरी की गाड़ी खरीदा करता था और इनके नकली कागजात बनाता था.

यह भी पढ़ें-प्रशांत विहार पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

विशाल ठाकुर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह इन लोगों से चोरी की गाड़ी खरीद कर उसे आगे बिहार के रहने वाले प्रेमलाल को बेच देता था. इसके बाद गाड़ी के इंजन और चेचिस नंबर को टेंपर कर उसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, बिहार और उत्तर पूर्वी राज्यों में बेच दिया करता था. उसने बताया कि प्रेमलाल पटना में रहता है और वह 2004 से वह इस धंधे में शामिल है. पुलिस टीम को पटना से भी दिल्ली और यूपी से चुराई गई दो गाड़ियां बरामद हुई हैं. हालांकि प्रेमलाल पुलिस के हाथ नहीं लगा है. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं जिसे यह वारदात को अंजाम देने के वक्त इस्तेमाल करते थे. साथ ही इनके कब्जे से एक होंडा सिटी, एक क्रेटा, एक बलेनो, एक इनोवा, एक सेंट्रो, और कुछ कागजात भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details