नई दिल्ली:अभी तक आपने केवल दूधियों को दूध की सप्लाई करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने दूधियों को दूध के ड्रम में अवैध शराब (illegal alcohol ) का व्यापार करते हुए देखा है. बाहरी दिल्ली (outer Delhi) के राज पार्क थाना पुलिस ने एक ऐसे ही अवैध शराब (illegal alcohol ) की सप्लाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने शराब की 40 अवैध बोतलों सहित एक मोटर साइकिल के साथ अवैध शराब (illegal alcohol ) के व्यापार में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
शराब की खेप रोहतक से दिल्ली लाई जा रही थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब की यह खेप हरियाणा के रोहतक से दिल्ली लाई जा रही थी. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में जो यह आरोपी दिख रहा है, यह वही अपराधी है जो अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है. यह आरोपी शराब की खेप हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई किया करता था. शराब की सप्लाई के लिए यह शख्स दूध के ड्रम का इस्तेमाल किया करता था ताकि लोगों को शक ना हो सके कि गाड़ी में क्या जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Aya Nagar border : फतेहपुर बेरी पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा
दरअसल बाहरी दिल्ली (outer Delhi) के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के फेज वन में राज पार्क थाना पुलिस (Police) ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका. मोटरसाइकिल पर दूध सप्लाई करने वाले कंटेनर लगे हुए थे लेकिन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट नहीं थी. इस शख्स से जब पूछा गया तो यह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस (Police) ने फिर दूध के कंटेनर भी अंदर से चेक किए तो उसमें 40 बोतलें अवैध शराब (illegal alcohol ) की रखी हुई मिली.