दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

outer Delhi: दूध के कंटेनरों में अवैध शराब सप्लाई करने वाला गिरफ्तार - शराब सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली (outer Delhi) में लॉकडाउन में मोटरसाइकिल पर दूध के कंटेनरों (milk container) शराब की बोतलों की अवैध सप्लाई करने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगोलपुरी एरिया में राज पार्क थाना पुलिस (Police) ने आरोपी के पास से 40 बोतल अवैध शराब, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और चार दूध के खाली कंटेनर बरामद किए हैं. जिनमें अवैध शराब (illegal alcohol ) रखी हुई थी.

Police arrest illegal alcohol supplier in milk container from outer Delhi
गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 8:40 PM IST

नई दिल्ली:अभी तक आपने केवल दूधियों को दूध की सप्लाई करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने दूधियों को दूध के ड्रम में अवैध शराब (illegal alcohol ) का व्यापार करते हुए देखा है. बाहरी दिल्ली (outer Delhi) के राज पार्क थाना पुलिस ने एक ऐसे ही अवैध शराब (illegal alcohol ) की सप्लाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने शराब की 40 अवैध बोतलों सहित एक मोटर साइकिल के साथ अवैध शराब (illegal alcohol ) के व्यापार में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

दूध के कंटेनरों में शराब की बोतल सप्लाई करने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया

शराब की खेप रोहतक से दिल्ली लाई जा रही थी

पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब की यह खेप हरियाणा के रोहतक से दिल्ली लाई जा रही थी. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में जो यह आरोपी दिख रहा है, यह वही अपराधी है जो अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है. यह आरोपी शराब की खेप हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई किया करता था. शराब की सप्लाई के लिए यह शख्स दूध के ड्रम का इस्तेमाल किया करता था ताकि लोगों को शक ना हो सके कि गाड़ी में क्या जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Aya Nagar border : फतेहपुर बेरी पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा

दरअसल बाहरी दिल्ली (outer Delhi) के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के फेज वन में राज पार्क थाना पुलिस (Police) ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका. मोटरसाइकिल पर दूध सप्लाई करने वाले कंटेनर लगे हुए थे लेकिन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट नहीं थी. इस शख्स से जब पूछा गया तो यह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस (Police) ने फिर दूध के कंटेनर भी अंदर से चेक किए तो उसमें 40 बोतलें अवैध शराब (illegal alcohol ) की रखी हुई मिली.

ये भी पढ़ें-मोहन गार्डन पुलिस ने 1,600 क्वार्टर अवैध शराब के साथ आरोपी किया गिरफ्तार

यह शख्स हरियाणा के गांधरा गांव से बहादुरगढ़ में दूध सप्लाई का काम करता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान ज्यादा पैसे कमाने के लिए इसने दूध के कंटेनरों में अवैध शराब (illegal alcohol ) की बोतलें रखकर दिल्ली में सप्लाई करनी शुरू कर दी. पकड़े गए शख्स का नाम मनोज है, जो हरियाणा के रोहतक जिले के गांधरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 40 बोतल अवैध शराब (illegal alcohol ), एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और चार दूध के खाली कंटेनर बरामद किए हैं जिनमें अवैध शराब रखी हुई थी.

पुलिस कार्रवाई के दौरान पता चला कि वह इस अवैध शराब (illegal alcohol ) के व्यापार में निरंतर आपूर्तिकर्ता के लिए इस क्षेत्र में काम कर रहा है. फिल्हाल यह शातिर अपराधी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की गिरफ्त में है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-शाहदरा जिला पुलिस ने महिला सहित तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details