दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आपसी झगड़े में दोस्त पर किया था ईंट से वार, हत्या के आरोप में 2 अरेस्ट - delhi crime

गोपाल नगर में पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर को एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम व्यक्ति को अस्पताल ले गई थी. परंतु वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मर्डर केस को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

gopal nagar murder in west delhi
गोपालनगर हत्या केस में 2 अरेस्ट

By

Published : Apr 24, 2020, 1:17 PM IST

Updated : May 26, 2020, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने गोपाल नगर में हुए मर्डर केस को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दीपक और योगेंद्र सिंह है.

गोपाल नगर हत्या मामले में 2 अरेस्ट

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई थी मृत्यु

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गोपाल नगर में पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर को एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी. जिसकी पहचान भूषण के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस टीम व्यक्ति को अस्पताल ले गई थी. परंतु वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.



आपसी झगडे़ में दोस्तों ने ईंट से किया था वार

जब पुलिस ने मृतक के पड़ोसियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि भूषण का उसके दो दोस्तों के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उन दोनों ने भूषण के सिर पर ईंट से वार किया था और फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में भूषण के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.



पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

इन दोनों पर बाबा हरिदास नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Last Updated : May 26, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details