नई दिल्ली:पीएम स्वनिधि योजना के तहत देश भर में रेहड़ी पटरी का व्यवसाय करने वाले लाखों लोगों को दस-दस हजार की मदद देने की स्कीम की शुरुआत हुई है. इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को लोन के लिए बैंकों में असुविधा हो रही थी. इसे देखते हुए साउथ एमसीडी वेस्ट जोन ने पहल की और टैगोर गार्डन इलाके में एक कैंप लगाया.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने वाले वेंडर्स की सुविधा के लिए लगाया गया कैंप - PM SVANidhi yojana
पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को दिए जाने वाले दस हजार के लोन को लेकर बैंकों में हो रही असुविधा के बाद टैगोर गार्डन में कैम्प लगाया गया. साउथ एमसीडी वेस्ट जोन की पहल पर इसमें बैंकों के प्रतिनिधिओं के साथ-साथ लोन लेने वाले शामिल हुए.
इस कैंप में काफी संख्या में स्वनिधि योजना का लाभ उठाने वाले वेंडर्स के साथ-साथ उन तमाम बैंक के अधिकारियों को वहां बुलाया गया, जिन्हें इन लोगों को लोन देने थे. इन सभी वेंडर्स को मौके पर ही लोन सेंक्शन कर दिया गया. इससे लोगों को काफी सुविधा हुई और उन्हें बार-बार बैंक का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ा.
एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि लोगों की शिकायतों के बाद इस तरह की पहल की गई. इसकी वेंडर्स ने भी सराहना की. उनका कहना है कि कोरोनाकल में उनका रोजगार चौपट हो गया. ऐसे में भले ही छोटी मदद लग रही हो, लेकिन इससे उन्हें राहत मिली है. पहले बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, लेकिन अब कैम्प की वजह से उन्हें काफी आसानी हुई.