नई दिल्ली:देश मेंएक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत बुधवार को हुई. इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. खास बात यह कि यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक चलेगी. अजमेर से दिल्ली कैंट तक का सफर वंदे भारत 5 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी. बुधवार को वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 2 महीनों में ये छठी वंदेभारत एक्सप्रेस है जिसे हरी झंडी दिखाया है. मुंबई-शोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदेभारत एक्सप्रेस, चेन्नई कोयंबटूर वंदेभारत एक्सप्रेस और अब ये जयपुर-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस आज शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा जब से ये आधुनिक ट्रेनें शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं.
वन्दे भारत ट्रेन चलने से लोग खुश:मीनाक्षी लेखी ने इस ट्रेन को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक चलाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली कैंट और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि बुधवार को ट्रेन की शुरुआत हुई. पहला दिन था इसलिए इस दिन यात्रियों को फ्री यात्रा मुहैया कराई गई. इस दौरान यात्री काफी खुश दिखे. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन ने भारतीय ट्रेन की तस्वीर बदल दी है.