दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, लोग काफी खुश - अजमेर दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक यह ट्रेन जाएगी.

अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

By

Published : Apr 12, 2023, 8:55 PM IST

अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली:देश मेंएक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत बुधवार को हुई. इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. खास बात यह कि यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक चलेगी. अजमेर से दिल्ली कैंट तक का सफर वंदे भारत 5 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी. बुधवार को वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 2 महीनों में ये छठी वंदेभारत एक्सप्रेस है जिसे हरी झंडी दिखाया है. मुंबई-शोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदेभारत एक्सप्रेस, चेन्नई कोयंबटूर वंदेभारत एक्सप्रेस और अब ये जयपुर-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस आज शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा जब से ये आधुनिक ट्रेनें शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं.

वन्दे भारत ट्रेन चलने से लोग खुश:मीनाक्षी लेखी ने इस ट्रेन को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक चलाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली कैंट और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि बुधवार को ट्रेन की शुरुआत हुई. पहला दिन था इसलिए इस दिन यात्रियों को फ्री यात्रा मुहैया कराई गई. इस दौरान यात्री काफी खुश दिखे. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन ने भारतीय ट्रेन की तस्वीर बदल दी है.

लोगों ने लिया सेल्फी:ट्रेन के पायलट और मैनेजर का कहना है कि ट्रेन की हर एक चीज बेहद खास है. इससे पहले उन्होंने ऐसी ट्रेन की परिकल्पना नहीं की थी. ट्रेन के दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही काफी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे. ट्रेन के अगल-बगल आगे-पीछे खड़े होकर लोगों ने काफी सेल्फी लिया. लोगों को देखकर साफ लग रहा था कि पहली मेक इन इंडिया ट्रेन को देखने की लोगों में कितनी ललक है.

ये भी पढ़ें:Free Bus Service: दिल्ली में रजिस्टर्ड मजदूरों को DTC की बस में मिल सकती है फ्री सफर की सौगात

वन्दे भारत ट्रेन में सब कुछ लेटेस्ट: इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का साफ तौर पर कहना है कि आज से पहले ट्रेनों की छवि बिल्कुल अलग थी. इसमें सब कुछ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर है. इसके सीट चारों तरफ घूम जाती है और काफी आरामदेह भी है. पहले के भारतीय ट्रेन में टॉयलेट्स काफी गंदे होते थे, लेकिन इस ट्रेन में बने टॉयलेट बायो टॉयलेट्स है, जो काफी साफ-सुथरे हैं. जिसकी वजह से लोगों को एक अलग ही फील आती है.

ये भी पढ़ें:Pressure on Tihar Jail: कभी गैंगस्टरों, ...तो कभी नेताओं के ठाठ की वजह से सुर्खियों में रहा तिहाड़ जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details