नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनक सेतु फ्लाईओवर को मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है, जिसके चलते वेस्ट दिल्ली से साउथ दिल्ली जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धौला कुआं और मायापुरी से लेकर जनकपुरी नारायणा इलाके में जाम के हालात बने हैं, जिसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्ट किया गया है, लेकिन फिर भी सुबह और शाम के वक्त इस रास्ते पर ट्रैफिक का काफी असर रहता है.
तिलक नगर से साउथ दिल्ली रोज जाने वाले हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस फ्लाईओवर की मरम्मत के काम को लेकर पहले से जानकारी नहीं दी गई है और ना ही डायवर्जन के बारे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया है, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि लगभग 3 किलोमीटर घूमकर रोज आना जाना पड़ रहा है.
वहीं, राम लाल आनंद कॉलेज जाने वाले छात्र विनीत सक्सेना का कहना है कि सुबह और शाम के वक्त कम से कम घंटे भर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है, इसलिए कॉलेज के समय से एक घंटा पहले ही घर से निकलना पड़ रहा है. हालांकि, बाद में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें बताया गया है कि धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने वालों के लिए पंखा रोड होते हुए सागरपुर फ्लाईओवर से रूट डायवर्ट होने की जानकारी है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपीलःट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किर्बी प्लेस से पंखा रोड से जनकपुरी और द्वारका की ओर मोड़ा गया है. धौला कुआं की ओर से आने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे द्वारका के लिए स्टेशन रोड से गोपीनाथ बाजार रोड की तरफ से जाएं. दिल्ली कैंट सदर बाजार की ओर से आने वालो को द्वारका और जनकपुरी के लिए पंखा रोड की तरफ जाने की सलाह दी गई है. जबकि, हवाई अड्डे की ओर से आने वाले ट्रैफिक को द्वारका पालम के रास्ते जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार