दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएनजी की कीमतों में इजाफा, लोगों की बढ़ी परेशानी - CNG increased problems of people

एक बार फिर से सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. सीएनजी के दाम में दो रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. बढ़ी कीमतें रविवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं, जिससे दिल्ली के ऑटो चालक और निजी कार चालक बेहद परेशान हैं. सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी से लोग सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.

cng price hike problem
सीएनजी के दाम बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी

By

Published : May 15, 2022, 1:42 PM IST

नई दिल्ली:एक बार फिर से सीएनजी के बढ़े दामों ने दिल्ली के ऑटो चालकों के साथ ही निजी कार चालकों को परेशानी में डाल दिया है. सीएनजी की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं और सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह से दाम बढ़ते रहे तो हालात और भी खराब हो जाएंगे.

दरअसल सरकार ने फिर से सीएनजी के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिसे लेकर सीएनजी से चलने वाले कार मालिकों और ऑटो चालक बहुत परेशान हैं. पिछले एक महीने में सीएनजी के दाम ने यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने जब सीएनजी के दामो में बढ़ोतरी हुई थी उसके बाद दो दिनों तक ऑटो चालकों ने दिल्ली की सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया था. यहां तक की सरकार द्वारा कमेटी बनाकर उनसे बात भी की गई थी. लेकिन एक बार फिर से सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी से उनमें काफी रोश है.

सीएनजी के दाम बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी

सीएनजी कार चालकों का साफ तौर पर कहना है कि लगातार सीएनजी के बढ़ते दामों के बाद ट्रांसपोर्टर भी अपना किराया बढ़ाएंगे जिससे हर वर्ग प्रभावित होगा. साथ ही कार चालकों का यह भी कहना है कि जब सीएनजी की तरफ से शिफ्ट हुए थे तब सीएनजी और पेट्रोल के दामों में काफी अंतर था लेकिन अब जिस तरह से दाम लगातार बढ़ रहे हैं उससे तो फिर से डीजल की तरफ ही जाना होगा.

वहीं सीएनजी के दाम बढ़ने से ऑटो चालकों में रोश है. ऑटो यूनियन के नेता इसके लिए सीधे-सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रही है. उनका कहना है कि जिस तरह से दिल्ली की सरकार बनाने में ऑटो चालकों ने मदद की थी उसी तरह सरकार गिराने में भी अपनी भूमिका निभाएगी. उनका कहना है कि निश्चित तौर पर ऑटो यूनियन चुनाव में राज्य और केंद्र सरकार को सत्ता से हटाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details