दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Water Scarcity: मटियाला विधानसभा में पानी की किल्लत से लोग परेशान

मटियाला विधानसभा में लोग पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं. दिल्ली जल बोर्ड और स्थानीय विधायक गुलाब सिंह यादव से शिकायत करने के बावजूद लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.

मटियाला में पानी की किल्लत से लोग परेशान
मटियाला में पानी की किल्लत से लोग परेशान

By

Published : Jun 26, 2023, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच कई इलाकों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मटियाला विधानसभा इलाके के नन्हे पार्क, जैन पार्क, जैन कॉलोनी, सैनिक नगर, सहयोग विहार सहित कई इलाकों में पिछले एक महीने से अधिक समय से लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं.

इलाके में मई के अंतिम सप्ताह से पानी की किल्लत शुरू हुई. दिल्ली जल बोर्ड के साथ ही इलाके के आप विधायक गुलाब सिंह यादव से शिकायत करने पर लोगों को आश्वासन दिया जाता रहा कि पानी की लाइन में खराबी के कारण पानी की दिक्कत हो रही है. लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद यहां पानी की समस्या दूर नहीं हुई. लोग पानी के लिए कभी टैंकर पर निर्भर रहे तो कभी बाजार से खरीद कर अपनी पानी की जरूरत पूरी की.

ये भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: बलजीत नगर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, केजरीवाल से नाराज दिखे लोग

नन्हें पार्क में रहने वाले पवन झा का कहना है इस कॉलोनी में रहते हुए लगभग 30 साल बीत गए लेकिन पानी की ऐसी समस्या कभी नहीं हुआ. वहीं जैन पार्क में रहने वाले विनोद कुमार शर्मा का कहना है इस गर्मी में जितने बुरे हालात हैं उतना पहले कभी नहीं हुआ. लोगों को सुबह-शाम मिलने वाला पानी एक समय पर नहीं मिल पा रहा है.

बीच-बीच में पानी आता भी है तो इतना गंदा और बदबूदार कि उसे पीना तो दूर नहाना-धोना भी मुश्किल है. इस समस्या को लेकर कई बार अलग-अलग कॉलोनी के लोग इकट्ठा होकर आप विधायक गुलाब सिंह यादव के दफ्तर पर गए. वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही मिला, समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ. सप्ताह भर पहले मटियाला विधानसभा की ही दूसरी कई कॉलोनियों में पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थानीय विधायक गुलाब सिंह यादव और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ट्रैफिक जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया.

ये भी पढ़ें:"जहां झुग्गी वहीं मकान" के तहत दिए गए फ्लैटों में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details