नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार भले ही दिल्ली में अलग-अलग कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं देने का दावा कर रही हो, लेकिन कुछ कॉलोनियों में तो उनके दावे अभी हकीकत से कोसों दूर हैं. पंजाबी बाग एक ऐसी ही कॉलोनी है जहां लोग पीने के पानी की समस्या सालों से झेल रहे. वहीं कॉलोनी में साफ सफाई की समस्या भी काफी समय से बनी हुई है.
पंजाबी बाग इलाके के महात्मा गांधी कैंप में इस समस्या को काफी समय से झेल रहे लोगों में स्थानीय बीजेपी पार्षद के साथ-साथ मादीपुर विधानसभा के आप विधायक गिरीश सोनी के खिलाफ भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद और विधायक इलाके के लोगों की परेशानी को कभी देखने नहीं आते हैं. दरअसल, महात्मा गांधी कैंप में रहने वाले सैकड़ों लोगों को पीने के पानी के लिए लंबे समय से जूझना पड़ रहा है. साफ सफाई नहीं होने से भी लोग परेशान हैं.
लोगों में एमसीडी के साथ-साथ दिल्ली सरकार और आप विधायक से नाराजगी हैं. लोगों का कहना है कि केजरीवाल जी भले ही बड़ी-बड़ी बातें करते हो, लेकिन उन्होंने यहां पानी के लिए एक नल भी नहीं लगवाया. उल्टा लोगों ने खुद अपने पैसे खर्च कर मोटर लगवाया है और खारा पानी से वह अपना गुजारा कर रहे हैं, जबकि साफ सफाई करने के लिए भी एमसीडी का कर्मचारी नहीं आता.