दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Water Problem: महावीर नगर में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान

दिल्ली सरकार एक तरफ तो दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में पानी की किल्लत और गंदे पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान हैं. महावीर नगर इलाके में पिछले काफी समय से गंदा पानी आने की वजह से लोग परेशान हैं.

Water Problem
गंदे पानी की सप्लाई

By

Published : Sep 7, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार जहां एक तरफ जोर शोर से दिल्ली के अलग-अलग कॉलोनी में 24 घंटे पानी देने की सप्लाई के लोगों को सपने दिखा रही. वहीं दूसरी तरफ हकीकत ये है कि कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत या फिर गंदा और बदबूदार पानी आने के चलते परेशान हैं.

महावीर नगर इलाके में स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई महीने से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की शिकायत है कि पहले ये समस्या कम थी लेकिन धीरे-धीरे ये समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

महावीर नगर में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान.

ये भी पढ़ें: Save Water Save Life: दिल्ली जल बोर्ड के साथ दक्षिणी जिला प्रशासन ने निकाली 'साइकिल रैली'

यहां के लोगों की माने तो पानी कई बार बिल्कुल काला आता है और अगर कभी साफ भी पानी आ जाए तो उसमें बदबू इतनी होती है उससे कपड़े या बर्तन भी नहीं धोए जाते. ऐसे में लोग यहां के मजबूर हैं और पीने का पानी बाजार से खरीदते हैं. हालांकि बातचीत में कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उनका गंदा पानी आने के बावजूद पानी का बिल आता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उनका बिल नहीं आ रहा, लेकिन इस गंदे पानी की सप्लाई से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें:प्राकृतिक ऑक्सीजन बढ़ाना है...पीपल का पेड़ लगाना है

महावीर नगर तिलकनगर विधानसभा के तहत आता है जहां के विधायक आप पार्टी के जरनैल सिंह हैं और इनदिनों विधायक आपके द्वार कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें इसी गंदे पानी से परेशान महिला ने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा भी किया था. पानी की इस समस्या को लेकर बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर का कहना है दिल्ली के सीएम सिर्फ बातें ही बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत या गंदा पानी की सप्लाई सिर्फ तिलकनगर ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में है और ये सरकार की बड़ी कमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details