नई दिल्लीः पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड को यह हिदायत दी थी कि किसी भी इलाके में सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या को अविलंब दूर किया जाए. बावजूद इसके पश्चिमी दिल्ली के शारदा पुरी इलाके के लोग सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से महीनों से परेशान हैं. कई बार जल बोर्ड से शिकायत करने के साथ-साथ इलाके के विधायक को भी इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन हर बार यहां के लोगों को बस आश्वासन ही मिलता रहा है.
लोगों का कहना है कि समस्या दूर करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. बस बीच में शिकायत के बाद कर्मचारी आते हैं और थोड़ी बहुत सफाई करके चले जाते हैं. लेकिन इसके बाद हर दूसरे दिन यही हालत बनी रहती है. लोगों को सीवर की गंदी बदबू के बीच ही अपना जीवन यापन गुजारना पड़ता है. यहां रहने वाले ईश्वर दयाल का कहना है सीवर जब ओवरफ्लो हो जाता है तो उसका पानी घर के बाहर गली में काफी दूर तक फैल जाता है और लोगों को इसी गंदे पानी से होकर मजबूरी में निकलना पड़ता है. बदबू इतनी होती है कि घर के बाहर बैठने का तो दूर, घर के अंदर भी रहना मुश्किल हो जाता है.