नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती से भी लोग बेहाल होने लगे हैं. नांगल राया गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार बिजली को लेकर तमाम तरह के दावे करती है. बावजूद उसके नांगल राया गांव में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. लोगों ने कहा कि अप्रैल में जब बिजली का ये हाल है, तो मई-जून में क्या होगा.
नांगल राया गांव लोगों ने कहा कि बिजली जाने का कोई तय वक्त नहीं है. कभी भी चली जाती है और फिर कभी 1 घंटे में तो कभी डेढ़ घंटे में आती है. सबसे परेशानी वाली बात यह है कि बिजली शाम और रात में कटती है. इस वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ जाती है. दरअसल, इस इलाके में सीवर डालने का काम चल रहा है. इस वजह से पूरे इलाके की गली खोद दी गई है. शाम के वक्त या रात में जब बिजली चली जाती है, तो लोगों का यहां से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है. कई बार तो अंधेरे होने की वजह से लोग गिरे भी हैं, और उन्हें चोट भी आई है.