दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी में सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से लोग परेशान - विकासपुरी में सीवर का पानी ओवरफ्लो

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में पिछले एक महीने से अधिक समय से सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा और बदबूदार पानी बाहर निकल रहा है. इससे स्थानीय लोग खासा परेशान हैं.

विकासपुरी में सीवर का पानी ओवरफ्लो
विकासपुरी में सीवर का पानी ओवरफ्लो

By

Published : Aug 21, 2021, 4:35 PM IST

नई दिल्ली : पॉश इलाके विकासपुरी में मुख्य सड़क पर एक महीने से अधिक समय से सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा और बदबूदार पानी बाहर निकल रहा है. इससे आसपास रहने वाले खासा परेशान हैं.




विकासपुरी की PWD की सड़क की हालत काफी खराब है. बरसात का मौसम है और बीमारियों का अंदेशा लगा रहता है. ऐसे में जलभराव आदि की समस्या बीमारियों का कारण बन सकती है. वहीं, एलआईजी फ्लैट के पास PWD की सड़क पर गंदा और बदबूदार पानी पिछले एक महीने से जमा है. इससे आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं.

विकासपुरी में सीवर का पानी ओवरफ्लो

हैरानी की बात यह है कि इस सड़क पर केंद्रीय विद्यालय के अलावा आसपास की कॉलोनी है, तो वहीं सरकारी दफ्तर भी है. इसके बावजूद समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं है. सड़क के आसपास दुकान लगाने वालों का कहना है कि बहुत परेशानी होती है. इस बाबत जब स्थानीय विधायक महेंद्र यादव से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि सीवर में गड़बड़ी के कारण इस तरह के हालात हैं, लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिन बारिश आई बाढ़, विकासपुरी की मुख्य सड़क पर जलभराव

ये भी पढ़ें-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश, विकास पुरी में सड़कों पर भरा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details