नई दिल्ली:टैगोर गार्डन (Tagore Garden) इलाके में हजारों की आबादी है. यहां पर कॉलोनी के साथ में गुजर रहे तितारपुर ड्रेन (Titarpur Drain) की पिछले कई सालों से सफाई नहीं हुई है. इससे लोग काफी परेशान हैं. सफाई नहीं होने के कारण बदबू चारों ओर फैली है और मच्छर भी काफी हैं. खुले नाले और कॉलोनी की तरफ से कोई दीवार नहीं होने के कारण कई बार बच्चे और कूड़ा बीनने वाले अंदर की तरफ आ जाते हैं और उनके नाले में गिरने का खतरा बना रहता है.
लोगों की मानें तो पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त नाले को ढंकने का काम शुरू किया गया था, लेकिन महज कुछ 100 मीटर ढंकने के बाद काम बंद कर दिया गया. कुछ हिस्से में सरिया खुला पड़ा है, चारों ओर गंदगी है. लोगों की शिकायत है कि कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-टैगोर गार्डन में 70 दिनों से पानी के लिये तरस रहे लोग