नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही घर-घर साफ पानी पहुंचाने की बात करते हो, लेकिन कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत है, तो कहीं पानी मिल रहा है, वो भी गंदा. तिलक नगर विधानसभा के गणेश नगर और अन्य कॉलोनी में लोग पिछले 6 महीने से गंदे पानी की समस्या झेल रहे हैं और इस समस्या को लेकर कई महीनों से इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह से मिलने की कोशिश कर रहे, लेकिन विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है. जिससे नाराज विधायक दफ्तर ही जा पहुंचे.
तिलक नगर के लोगों के लिए परेशानी बना गंदा पानी:तिलक नगर विधानसभा के कई इलाकों में गर्मी शुरू होने के साथ ही गंदे पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. कई बार लोगों द्वारा जल बोर्ड में शिकायत करने के साथ-साथ स्थानीय विधायक जरनैल सिंह को भी शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. जब लोगों की परेशानियां बढ़ने लगीं और लोग मजबूर होकर बाजार से पानी खरीदने लगे, तब उनका गुस्सा फूटा और काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर आप विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर जा पहुंचे.
इन लोगों में बुजुर्ग भी शामिल थे, जो दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई गंदे पानी की बोतल लेकर उन्हें दिखाने गए थे. हालांकि, उस वक्त विधायक जरनैल सिंह अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे, लेकिन दफ्तर में मौजूद उनके अन्य कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की बोतल दिखाई और अपना गुस्सा जाहिर किया. ٖٖइसी बीच दफ्तर के लोगों ने भरोसा दिलाया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन पानी की परेशानी झेल रहे परेशान लोग मानने को तैयार नहीं थे और वह बार-बार इस बात को कह रहे थे कि कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.