नई दिल्ली: मौसम मानसून का है, लेकिन ज्यादा बारिश हो नहीं रही है. इसके बावजूद विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के यादव इन्क्लेव के लोग मुख्य सड़क पर जलभराव से परेशान हैं. दरअसल, यहां नालियों का पानी भर रहा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा और बदबूदार पानी सड़कों पर कई दिनों से बह रहा है. वहीं, लोग इस सड़क से जाने को मजबूर हैं. कई बार सड़कों पर बने गड्ढे और उसमें भरे पानी के कारण हादसे भी होते हैं.
यहां की नालियां पिछले काफी समय से भरी हुई हैं. इसके कारण नालियों का गंदा और बदबूदार पानी बहकर सड़कों पर जमा होना शुरू हो गया. नालियों के पानी की सही से निकासी नहीं है, जिसके कारण यह हालात बने हैं. इस बदहाली के कारण इलाके की कई दुकानें बंद पड़ी हुई है, क्योंकि दुकान के आगे पानी भरा हुआ है.
दिल्ली के विकासपुरी मे गंदे और बदबूदार पानी से लोग परेशान पढ़ें:नोएडाः सीवर से गेंद निकालने गए दो युवक की मौत, दो सफदरजंग रेफर
स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर बेहद परेशान हैं और जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं. वहीं, इलाके के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि इस बदहाली का कारण सिर्फ और सिर्फ राजनीति है. उनकी मानें तो यादव एनक्लेव का बदहाली वाला हिस्सा वार्ड-22 में आता है, जहां पार्षद बीजेपी की हैं और इस वार्ड के दोनों तरफ वार्ड 23-एस भी लगता है. वहां के पार्षद भी बीजेपी के ही हैं और इलाके के विधायक आम आदमी पार्टी के है. आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के मुताबिक 22 एस से नालियों का पानी 23 एस की तरफ जाता है, जहां पानी की निकासी नहीं है और यही इस समस्या का कारण है. लेकिन, जानकारी होने के बावजूद कोई इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है और परेशानियां आम आदमी को उठानी पड़ती हैं.
पढ़ें:दिल्ली में पशुओं के लिए 20 श्मशान घाट बनाने का प्रस्ताव
यहां रहने वाले लोगों से बातचीत में यह बात भी निकल कर सामने आई कि यह समस्या पिछले एमसीडी के चुनाव के वक्त भी थी और तब इस मुद्दे पर चुनाव भी जोर-शोर से लड़ा गया था, लेकिन 5 साल बीतने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. इस बात से साफ है कि राजधानी में कुछ महीने बाद एमसीडी के चुनाव होने हैं और उस चुनाव में यादव एनक्लेव के लोगों की यह समस्या महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा जरूर बनेगी.