नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के दावे करती रही है. कुछ समय पहले ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi) ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा इलाके की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के दावे किए थे. लेकिन मटियाला विधानसभा इलाके के बिंदापुर क्षेत्र में सड़कों की हालत ऐसी है कि लोग रोज इसकी वजह से परेशानियां झेलते हैं. यहां की सड़कें एक तो पहले से टूटी फूटी हैं और गड्ढे हैं, लेकिन हल्की बारिश के बाद तो हालात और भी गंभीर हो जाते हैं. इसको लेकर आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग इलाके के विधायक और सरकार पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि सड़क 6-8 महीने में बनती दिखती है, लेकिन इतने ही समय में टूट भी जाती है. उनके अनुसार यह तो बस भ्रष्टाचार की सड़क बनाई जाती है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. इस वजह से बच्चों से लेकर बड़ों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:विकासपुरी में बीच सड़क उभरा है पेड़ की जड़, बनता है सड़क हादसों का कारण