दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली में तोड़फोड़ रुकवाने के लिए लोगों ने जताया आभार - महरौली इलाके में हुए लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई

महरौली में डिमोलिशन से प्रभावित लोगों ने दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात कर तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकवाने का निवेदन किया था. वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले को लेकर एलजी से बात की और उन्होंने कार्रवाई रोक दी. इस बात से खुश मेहरौली के लोगों ने वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद किया.

BJP
BJP

By

Published : Feb 20, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली:बीत दिनों महरौली इलाके में हुए लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखते हुए लोगों ने दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात की थी. जिसके बाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी की एक टीम ने एलजी से मुलाकात कर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने का निवेदन किया था. एलजी के आदेश से तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी गई. इसके बाद तोड़फोड़ इलाके से प्रभावित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष का धन्यवाद किया.

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर भी उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं से संबंधित दो ज्ञापन वीरेंद्र सचदेवा को सौंपा, जिससे सचदेवा ने एलजी ऑफिस भेज दिया. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ने आए लोगों को आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उनकी दूसरी समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि दिल्ली के लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े हो और पूरी तरह से अपने दायित्व को निभाए. उन्होंने यह भी कहा कि महरौली में तोड़फोड़ की जो भी कार्रवाई हुई वह बेहद ही दुखद थी. जिन लोगों की छतरपुर की कार्रवाई में नुकसान हुआ उसकी भरपाई भ्रष्ट अधिकारियों से वसूल किया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से प्रयास किया है कि किसी भी गरीब का घर नहीं तोड़ा जाए और पूरे मामले में जो दोषी है उसे छोड़ा भी नहीं जाए.

इसे भी पढ़ें:CBI ने मनीष सिसोदिया को फिर किया तलब, 26 फरवरी को होना होगा हाजिर

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि दरअसल यह पूरा मामला मानवता से जुड़ा है. इसलिए इस मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन बहुत शर्म और अफसोस की बात है कि दिल्ली सरकार इस मामले में भी राजनीति कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की सरकार गलत सीमांकन कराकर इस तरह की अवैध कार्रवाई करवा रही है. उन्होंने दिल्ली के एलजी को धन्यवाद दिया, जिन के आदेश के बाद तुरंत प्रभाव से तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया गया.

इसे भी पढ़ें:AAP lashed out at Delhi LG: विधानसभा की समितियों के कामकाज पर एलजी के हस्तक्षेप पर भड़की आम आदमी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details