नई दिल्ली:बीत दिनों महरौली इलाके में हुए लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखते हुए लोगों ने दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात की थी. जिसके बाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी की एक टीम ने एलजी से मुलाकात कर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने का निवेदन किया था. एलजी के आदेश से तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी गई. इसके बाद तोड़फोड़ इलाके से प्रभावित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष का धन्यवाद किया.
इस मौके पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर भी उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं से संबंधित दो ज्ञापन वीरेंद्र सचदेवा को सौंपा, जिससे सचदेवा ने एलजी ऑफिस भेज दिया. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ने आए लोगों को आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उनकी दूसरी समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि दिल्ली के लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े हो और पूरी तरह से अपने दायित्व को निभाए. उन्होंने यह भी कहा कि महरौली में तोड़फोड़ की जो भी कार्रवाई हुई वह बेहद ही दुखद थी. जिन लोगों की छतरपुर की कार्रवाई में नुकसान हुआ उसकी भरपाई भ्रष्ट अधिकारियों से वसूल किया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से प्रयास किया है कि किसी भी गरीब का घर नहीं तोड़ा जाए और पूरे मामले में जो दोषी है उसे छोड़ा भी नहीं जाए.