दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगल इलाके में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लोग गाय से परेशान - cow problem in nangal

पश्चिमी दिल्ली के नांगल इलाके में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लोग गायों की समस्या से जूझ रहे हैं. पिछले तीन महीने से यहां रात में गायें आती हैं और गोबर कर के चली जाती हैं, जिससे सुबह यहां काम करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. People of Nangal Shopping Complex are tensed

People of Nangal Shopping Complex are tensed
शॉपिंग कंपलेक्स के लोग गाय से परेशान

By

Published : Aug 29, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली:नांगल इलाके में शॉपिंग कंपलेक्स और आसपास के रहने वाले लोग पिछले कई महीनों से परेशान हैं. दरअसल इस इलाके में अंधेरा होते ही काफी संख्या में गाय जमा हो जाती हैं और सारी रात वह घूमती, बैठती दुकान के आगे गोबर करके सुबह चली जाती हैं. आसपास के दुकानदार सुबह उठते हैं तो सबसे पहले उनकी ड्यूटी गाय का गोबर साफ करना होता है. कई बार तो लोगों का इसपर पैर फिसलने से गिरकर चोट भी लग चुकी है. People of Nangal Shopping Complex are tensed

वहीं इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) से शिकायत भी की है लेकिन बावजूद इसके अब तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिली है. गायें पिछले तीन महीने से रोजाना रात में शॉपिंग कंपलेक्स आती हैं रातभर यहां आराम करती हैं और सुबह चली जाती हैं. गायों द्वारा फैलाए गए गंदगी के चालते यहां लोगों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है, साथ ही लोग भी आने से डरते हैं. यहां के दुकानदारों का कहना है कि एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) की लापरवाही के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लोग गायों की समस्या से जूझ रहे हैं.

गायों को रोकने के लिए लोनों ने कई बार दुकान के आग रस्सी और तार भी लगा देते हैं. इसके बाद भी गाय झटके से रस्सी और तार तोड़कर दुकान के आगे बैठ जाती हैं. वहीं इस संबंध में स्थानीय आप नेता का कहना है कि एमसीडी कोई काम नहीं करती. इन गायों पर कोई कारवई नहीं करती बस अधिकारी पैसे कमाने में लगे हुए हैं. उनके अनुसार गाय के संबंध में एमसीडी के डीसी से भी बात हुई लेकिन अबतक समस्या का समाधान नहीं निकला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 29, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details