नई दिल्ली:नांगल इलाके में शॉपिंग कंपलेक्स और आसपास के रहने वाले लोग पिछले कई महीनों से परेशान हैं. दरअसल इस इलाके में अंधेरा होते ही काफी संख्या में गाय जमा हो जाती हैं और सारी रात वह घूमती, बैठती दुकान के आगे गोबर करके सुबह चली जाती हैं. आसपास के दुकानदार सुबह उठते हैं तो सबसे पहले उनकी ड्यूटी गाय का गोबर साफ करना होता है. कई बार तो लोगों का इसपर पैर फिसलने से गिरकर चोट भी लग चुकी है. People of Nangal Shopping Complex are tensed
वहीं इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) से शिकायत भी की है लेकिन बावजूद इसके अब तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिली है. गायें पिछले तीन महीने से रोजाना रात में शॉपिंग कंपलेक्स आती हैं रातभर यहां आराम करती हैं और सुबह चली जाती हैं. गायों द्वारा फैलाए गए गंदगी के चालते यहां लोगों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है, साथ ही लोग भी आने से डरते हैं. यहां के दुकानदारों का कहना है कि एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) की लापरवाही के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.