दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन: मोती नगर में BJP प्रत्याशी ने की पदयात्रा, खूब दिखा CAA का विरोध - सीएए

रविवार को दिल्ली के मोती नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने जखीरा में पदयात्रा की. इस यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने सीएए के खिलाफ जमकर नारेबजी की. साथ ही सुभाष सचदेवा ने लोगों से बीजेपी को ज्यादा वोट देकर जीताने की बात कही.

people protested against caa in padyatra
सुभाष सचदेवा की पदयात्रा में हुआ सीएए पर विरोध

By

Published : Jan 26, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्ली:मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने रविवार को जखीरा में पदयात्रा की. 3 घंटे तक चली इस यात्रा में उन्होंने लोगों से अपील की आप हमें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएं, वहीं मोदी जी के जहां जुग्गी, वहीं मकान योजना के बारे में उन्होंने लोगों को जानकारी दी.

सुभाष सचदेवा की पदयात्रा में हुआ सीएए पर विरोध

तीन बार रहें मोती नगर से बीजेपी प्रत्याशी
मोती नगर विधानसभा से सुभाष सचदेवा तीन बार बीजेपी से प्रत्यासी रह चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने आज जखीरा मार्केट से लेकर प्रेम नगर फाटक तक पद यात्रा निकाली.

'एक तरफ तोड़कर, दूसरे तरफ बसाया जाएगा'
इस दौरान सुभाष सचदेवा ने लोगों को कहा कि आपके पास डीडीए वाले आकर सर्वे करेंगे. वहीं एक तरफ तोड़कर दूसरे तरफ बसाया जाएगा.

लोगों ने यात्रा के दौरान किया सीएए का विरोध
बीजेपी प्रत्याशी जब पदयात्रा करने पहुंचे तो लोगों ने अपने घरों से निकलकर सीएए के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया. इस विरोध में ज्यादातर महिलाएं नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details