दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौत को दावत दे रहे वेस्ट दिल्ली नाले, सिस्टम बेसुध

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों की मुख्य सड़कें जर्जर हो गई हैं. लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है. सीवर और नालों के ढक्कन खुले हुए हैं. इसके चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क किनारे सीवर और नाले खुले हुए
सड़क किनारे सीवर और नाले खुले हुए

By

Published : Jul 31, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी के कई इलाकों में बुनियादी समस्याएं आज भी सिस्टम को आइना दिखा रही हैं. वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में सड़क किनारे सीवर और नाले खुले हुए हैं. इसके चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों की मुख्य सड़कें जर्जर हो गई हैं. लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है. सीवर और नालों के ढक्कन खुले हुए हैं. नाले हर वक्त हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. कई बार तो हादसे होते-होते बचे हैं. ये समस्याएं पिछले कई सालों से चली आ रही हैं. इलाका रिहायशी नहीं है. आसपास दुकानें जरूर हैं. यहां सड़क किनारे रेहड़ी, ठेले लगाने वाले लोग अपना जीवनयापन करते हैं. इन सड़कों से 24 घंटे लोगों की आवाजाही लगी रहती है.

मौत को दावत दे रहे वेस्ट दिल्ली नाले

ऐसे समस्याओं को निपटाने का जिम्मा सिविक एजेंसी, MCD या फिर मुख्यतौर पर PWD के पास होता है. इनके कामकाज को लेकर इन दिनों पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहा है. समस्याओं को दूर करने के नाम पर हर साल लाखों खर्च भी हो रहे हैं, बावजूद इसके ये समस्याएं बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें:DDA, MCD और जल विभाग में फंसी द्वारका, सड़क के गड्ढों से कौन दिलाएगा निजात

इसे भी पढ़ें:बारिश के बाद सरिता विहार में जलभराव, कालकाजी में लगा लंबा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details