नई दिल्ली :राजधानी के कई इलाकों में बुनियादी समस्याएं आज भी सिस्टम को आइना दिखा रही हैं. वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में सड़क किनारे सीवर और नाले खुले हुए हैं. इसके चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों की मुख्य सड़कें जर्जर हो गई हैं. लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है. सीवर और नालों के ढक्कन खुले हुए हैं. नाले हर वक्त हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. कई बार तो हादसे होते-होते बचे हैं. ये समस्याएं पिछले कई सालों से चली आ रही हैं. इलाका रिहायशी नहीं है. आसपास दुकानें जरूर हैं. यहां सड़क किनारे रेहड़ी, ठेले लगाने वाले लोग अपना जीवनयापन करते हैं. इन सड़कों से 24 घंटे लोगों की आवाजाही लगी रहती है.