दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मटियाला: जैन पार्क का हाल बेहाल, ओवरफ्लो हो रही नालियां बनी परेशानी

दिल्ली में लोगों के सामने सड़कों और नालियों की समस्या आम सी हो गई है. ऐसा ही हाल दिल्ली के मटियाला वार्ड के जैन पार्क का है. जहां नालियों का पानी ओवरफ्लो होने के कारण सड़क पर जमा हो जाता है और कई बार लोगों के घरों में भी घुस जाता है.

people of jain park in matiala ward facing problem of overflow in drainage
जैन पार्क में नालियों का ओवरफ्लो बना मुसीबत

By

Published : Aug 23, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली:सिविक एजेंसियों और जनप्रतिनिधि की लापरवाही के कारण दिल्ली के मटियाला इलाके के जैन पार्क के लोग नालियों के भरे होने से बेहद परेशान हैं और हालात इतने खराब हो गए हैं कि जरा-सी बारिश हो तो पानी घरों में भर रहा है, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है.

जैन पार्क में नालियों का ओवरफ्लो बना मुसीबत
मकान गिरने का खतरा बढ़ा


मटियाला वार्ड के जैन पार्क में नालियों और सड़क की हालत बेहद खराब है. इतनी बदतर स्थिति है की नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. वहीं, जरा-सी बारिश से पानी घरों में भर जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से नालियों के कारण पानी जमा होता है, उससे मकानों की जड़ें कमजोर हो रही हैं. जब मकान गिरेंगे शायद तब एजेंसी और जनप्रतिनिधि जागेंगे.

वही लोगों का ये भी कहना है कि शिकायत के बाद भी उनके कानों पर जूं नही रेंग रही है. ईटीवी भारत की खबर दिखाए जाने के बाद एक कर्मचारी को हटा दिया गया, कुछ दिन थोड़ी स्थिति बदली और फिर वैसी ही वापस हो गई. स्थानीय आम आदमा पार्टी पार्षद पर लोग लापरवाही का आरोप लगा रहे है.

एजेंसी और जनप्रतिनिधि बेपरवाह



हालात देखकर समझना मुश्किल नहीं है कि कॉलोनी की हालत वाकई गंभीर है. ये हाल तब है जब एमसीडी के कार्यकलापों को लेकर आम आदमी पार्टी और उसके बड़े नेता बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं.

इस इलाके से तो पार्षद भी 'आप' के और विधायक भी 'आप' के है. लेकिन इसके बावजूद भी इस इलाके की अलग-अलग कॉलोनी से जिस तरह से नाली, सफाई, सीवर और सड़कों की समस्या लगातार सामने आ रही वो तो आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को ही आईना दिखा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details