नई दिल्ली:सिविक एजेंसियों और जनप्रतिनिधि की लापरवाही के कारण दिल्ली के मटियाला इलाके के जैन पार्क के लोग नालियों के भरे होने से बेहद परेशान हैं और हालात इतने खराब हो गए हैं कि जरा-सी बारिश हो तो पानी घरों में भर रहा है, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं है.
मटियाला वार्ड के जैन पार्क में नालियों और सड़क की हालत बेहद खराब है. इतनी बदतर स्थिति है की नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. वहीं, जरा-सी बारिश से पानी घरों में भर जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से नालियों के कारण पानी जमा होता है, उससे मकानों की जड़ें कमजोर हो रही हैं. जब मकान गिरेंगे शायद तब एजेंसी और जनप्रतिनिधि जागेंगे.
वही लोगों का ये भी कहना है कि शिकायत के बाद भी उनके कानों पर जूं नही रेंग रही है. ईटीवी भारत की खबर दिखाए जाने के बाद एक कर्मचारी को हटा दिया गया, कुछ दिन थोड़ी स्थिति बदली और फिर वैसी ही वापस हो गई. स्थानीय आम आदमा पार्टी पार्षद पर लोग लापरवाही का आरोप लगा रहे है.