नई दिल्ली: दिल्ली वाले फ्री पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेनाकेइस बयान पर वेस्ट दिल्ली के लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि एलजी साहब का बयान बिल्कुल बेतुका और बचकाना है. इतना ही नहीं लोगों ने एलजी को ही मुफ्तखोर बता दिया. लोगों का कहना है कि दिल्ली वाले मेहनत करते हैं. मेहनत मजदूरी करके जैसे तैसे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. अगर सरकार कोई फ्री की व्यवस्था बनाती है तो वह जनता के लिए ही होता है.
लोगों का यह भी कहना है कि कहने के लिए पानी फ्री है लेकिन पानी का बिल आ रहा है. लोग इस बात पर भी सवाल उठा रहे एलजी साहब जो भी सुविधाएं आज ले रहे हैं. वह दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे हैं. उनको मिलने वाली सुविधाएं एक आम आदमी से कहीं अधिक है, इतना अधिक की तुलना करना मुश्किल है. वहीं कुछ लोगों का सवाल है कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार है. यह कोई स्कीम देती है. चाहे फ्री बसों की यात्रा, फ्री पानी या फिर मुक्त तीर्थ यात्रा एलजी साहब के पेट में दर्द क्यों होने लगता है. वह भी तो काफी कुछ लेते हैं.