नई दिल्ली: डाबरी स्थित फल मंडी के पास आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से इलाके के लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. यहां मेन रोड पर सैकड़ों गाय और अन्य आवारा पशु देखें जा सकते हैं. इसकी वजह से यह रास्ता धीरे-धीरे ब्लॉक होने लगा है.
वाहन चालकों की परेशानी
नई दिल्ली: डाबरी स्थित फल मंडी के पास आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से इलाके के लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. यहां मेन रोड पर सैकड़ों गाय और अन्य आवारा पशु देखें जा सकते हैं. इसकी वजह से यह रास्ता धीरे-धीरे ब्लॉक होने लगा है.
वाहन चालकों की परेशानी
डाबरी की फल मंडी जनकपुरी और सागरपुर से होते हुए द्वारका और दशरथपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है परंतु इस रोड पर गायों के इक्क्ठा होने की वजह से आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. आम दिनों में इस रास्ते पर आवारा पशुओं की संख्या कम रहती है. लेकिन अब लॉकडाउन के बाद इन पशुओं को यहां जमा होने से रोकने वाला कोई नहीं है. इसलिए आवारा पशु लगातार यहां जमा होते जा रहे हैं.
आवारा पशुओं को हटाना होगा मुश्किल
अभी भी यहां से कम संख्या में लोग निकल रहे हैं. इस रोड से गुजरने वाले लोगों को पशुओं के जमा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर अभी इन पशुओं को प्रशासन द्वारा नहीं हटवाया गया तो लॉकडाउन के बाद इन्हें सड़क से हटवाना और भी मुश्किल हो जाएगा.