नई दिल्ली:बरसात का मौसम विदा हो चुका है. बारिश नहीं होने के बावजूद दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र के रतिया मार्ग इलाके की हालत बेहद खस्ता है. जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गली नंबर 8 और 17 के बाद रतिया मार्ग की हालत खराब है. आई ब्लॉक और एफ ब्लॉक आते-आते रतिया मार्ग नाली के पानी से जलमग्न हो जाता है. जिसकी वजह यहां से गुजरने वाले सभी लोग काफी परेशान हैं.
संगम विहार में जलभराव की समस्या इसी को लेकर गली नंबर 8 निवासी रौनक ने बताया कि 20 साल से रतिया मार्ग खस्ताहाल में है. बिन बरसात ही यहां सड़कों पर नाली का गंदा पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती हैं. रतिया मार्ग में केवल कुछ मीटर पक्की सड़क बनाकर के स्थानीय निगम पार्षद और विधायक ने चुनाव की नैया पार कर ली और लोगों को गंदे नाले को पार करने के लिए छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:-संगम विहारः हल्की बारिश से इलाका हो जाता है तालाब में तब्दील
रतिया मार्ग हर बारिश में बन जाता है एक दरिया
रौनक ने बताया कि संगम विहार के मुख्य मार्ग रतिया की ऐसी हालत है, जो हल्की बारिश में ही एक दरिया बन जाता है. जिसके कारण यहां से निकलना असंभव हो जाता है. वहीं बारिश के पानी में फंसकर लोगों की गाड़ियां खराब हो जाती है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.