दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निहाल विहार: मेन रोड पर फैला कूड़ा, बदबू से राहगीर हो रहे परेशान

आउटर दिल्ली के निहाल विहार इलाके के लोग कूड़ी की समस्या से काफी परेशान हैं. इस कूड़े के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं बारिश के बाद कूड़े से और बदबू आती है, जिस कारण यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है.

people facing problem of garbage disposal at main road in nihal vihar
निहाल विहार मेन रोड पर फैले कूड़े से परेशान हो रहे लोग

By

Published : Jul 26, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई रखने की हिदायत दे रही है. वहीं दूसरी तरफ आउटर दिल्ली के निहाल विहार इलाके का नजारा इसका उलट हो रहा है. यहां पर सड़क किनारे कूड़ा पड़ा रहने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ये सड़क पहले से ही कम चौड़ी है. इसके कारण यहां पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.

निहाल विहार मेन रोड पर फैले कूड़े से परेशान हो रहे लोग

यह तस्वीर दिल्ली के निहाल विहार मेन रोड की है. जो नांगलोई, निलोठी और पश्चिम विहार जैसे इलाकों को जोड़ने का काम करती है. इस रोड से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. वहीं इस इलाके के लोग अपने घरों का कूड़ा इसी रोड के किनारे फेंक कर चले जाते हैं, जिससे यहां पर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं

बारिश के मौसम में बदबू

वहीं, इस कूड़े को उठाने के लिए हफ्ते में सिर्फ एक ही बार एमसीडी की गाड़ी आती है. जिस वजह से कई महीनों तक कूड़ा यही पड़ा रहता है और बारिश आने के बाद इस कूड़े से बदबू भी आनी शुरू हो जाती है. इसी कूड़े के ढेर से 10 कदम की दूरी पर सब्जी की दुकानें लगती हैं.

कूड़े से बदबू आने से सब्जी बेचने वाले लोगों का बुरा हाल हो जाता है. लोगों का कहना है कि हम लोगों से यहां बैठा नहीं जाता. इस बदबू की वजह से कोई ग्राहक भी जल्दी आना नहीं चाहता. इस समस्या से निजात पाने के लिए इलाके के लोगों ने इलाके के जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. समस्या जस की तस बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details