दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी से मुंडका को जोड़ने वाली सड़क पर फैला कूड़ा, सालों से है समस्या - विकासपुरी से मुंडका सड़क कूड़ा

कोरोना संकट के बीद दिल्ली के विकासपुरी से मुंडका को जोड़ने वाली सड़क के पास रह रहे लोग कूड़े की समस्या से भी परेशान हैं. कई सालों से ये समस्या ऐसी ही बनी हुई है. वहीं शिकायतों के बाद भी संबंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

people facing problem of garbage at vikaspuri to mundka road
विकासपुरी से मुंडका जानी वाली सड़क पर फैला कूड़ा

By

Published : Jul 27, 2020, 7:56 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साफ-सफाई रखने की हिदायत तो सरकार दे रही है, लेकिन अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में सफाई का अभाव है. ऐसा ही हाल विकासपुरी से मुंडका को जोड़ने वाली सड़क का है. जहां सड़क किनारे कूड़े का अंबार लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं सड़क की हालत भी कूड़े के कारण खराब हो रही है.

विकासपुरी से मुंडका जानी वाली सड़क पर फैला कूड़ा

इस सड़क पर कई सालों से कूड़े की समस्या ऐसी ही बनी हुई है. ये सड़क कई विधानसभाओं को जोड़ती है. इस सड़क पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. वहीं, बारिश के मौसम में कूड़ा सड़क के बीचो बीच फैला रहता है.

इसी सड़क से विधायक, निगम पार्षद भी गुजरते हैं. लेकिन स्थिति देखने में वह भी आंख बंद कर लेते हैं. ऐसे में क्षेत्र की जनता इस समस्या को किसके सामने लेकर जाए. सालों से परेशान स्थानीय लोग भी इस समस्या से निजात पाना चाहते है. इतना ही नहीं, कई बार इस परेशानी को सांसद, विधायक और निगम पार्षद के सामने लोगों ने रखा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details