दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली के हरिनगर और हरी कुंज इलाके में पार्कों की बदहाली से लोग परेशान

वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पार्कों की बदहाली से स्थानीय आरडब्ल्यूए और आसपास रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं. वहीं इस संबंध में साउथ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन बरसात के बाद हालात सुधारने का भरोसा दिला रहे हैं.

By

Published : Sep 20, 2021, 1:49 PM IST

plight of parks
पार्कों की बदहाली से लोग परेशान

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरिनगर और हरी कुंज इलाके के पार्कों की बदहाली को लेकर स्थानीय RWA और कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशान हैं. वहीं दोनों इलाके के पार्कों में जहां बड़े-बड़े घास उग आए हैं. वहीं जगह-जगह कूड़े रखे हुए हैं, इतना ही नहीं पार्क में लगी लाइटें टूटी हुई हैं, और तो और बिजली के बॉक्स खुले हुए हैं जो पार्क में खेलने वाले बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है.

बता दें कि हरि कुंज का पार्क तो शहीद सैनिक के नाम पर है बावजूद इसके इस पार्क में कुछ भी सही नहीं है. घास बड़े-बड़े उगे हुए हैं. यहां तक कि पार्क का बोर्ड भी टूट हुआ है और पार्क में घूमने के लिए जो रास्ता बनाया गया वह भी कई जगह टूटा हुआ है. पार्क के टाइल्स उखड़ गए हैं, जिसके चलते लोग इन पार्क में आने से परहेज करते हैं.

पार्कों की बदहाली से लोग परेशान

ये भी पढ़ें: SDMC तेहखंड में बनाएगी आधुनिक इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट, कूड़े की समस्या का होगा समाधान

वहीं लोग पार्क की इस बदहाली के ये एमसीडी और जनप्रतिनिधि को कोस रहे हैं. लोगों का आरोप है कि महीने महीने भर पार्क की सफाई नहीं होती. वहीं आरडब्लूए का कहना है कि उन लोगों ने पार्क की बदहाली दिखाने के लिए स्थानीय पार्षद का राउंड भी करवाया था. जिसके बाद उन्होंने ठीक कराने का भरोसा दिया. वहीं इन पार्कों की बदहाली के बारे में जब साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बारिश के कारण परेशानी की बात कही साथ ही भरोसा दिलाया कि बारिश थमते ही इन पार्कों को साफ करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नालियों और बैकलिंक का निर्माण कार्य शुरू

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के आश्वासन के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि बरसात के बाद इन पार्कों के न सिर्फ बड़े-बड़े घास काटेंगे. बल्कि यहां जो गंदगी पड़ी है उसे भी साफ किया जाएगा. साथ ही लाईट लगाने, बिजली के बॉक्स को ठीक करने के साथ-साथ पार्क के जॉगिंग ट्रैक को भी दुरुस्त किया जाएगा. इसके बाद कॉलोनी के लोग अपनी सेहत सुधार सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details